गया, सितम्बर 19 -- इमामगंज प्रखंड के केबलडीह-हेरहंज गांव के सुखाड़िया नदी पर पुल निर्माण को लेकर शुक्रवार को विधायक दीपा कुमारी ने शिलान्यास किया। पुल का शिलान्यास होने के बाद केबलडीह और हेरहंज गांव के लोगों खुशी से झूम उठे। ग्रामीणों के वर्षों से पुल बनने का इंतजार खत्म हो गया। यहां पुल बन जाने से केबलडीह और हेरहंज गांव के लोगों को गांव से बाहर आने-जाने में बरसात के मौसम में नदी में पानी कम होने का इंतजार करना नहीं पड़ेगा। नदी पर पुल नहीं रहने से इस गांव के लोग को बरसात के मौसम में नदी में पानी आने के बाद से चार माह तक गांव से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। किसी विकट परिस्थिति में ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर कहीं कहीं आने-जाने का काम करते है। इस नदी पर पुल का निर्माण हो जाने के कारण ग्रामीणों की सारी परेशानी दूर हो जाएगी...