गया, सितम्बर 11 -- इमामगंज पुलिस ने गुरुवार को कुंजेशर गांव में छापेमारी कर मोरहर नदी से अवैध बालू ढो रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक और मजदूर मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि जब्त ट्रैक्टर को थाना लाया गया है और उसके रजिस्ट्रेशन व चेचिस नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...