गया, फरवरी 22 -- एक माह से प्रेम-प्रसंग के मामले में फरार चल रहे प्रेमी प्रेमिका को इमामगंज पुलिस ने शनिवार को टिकरी से बरामद किया। इस संबंध में एसआई आकाश कुमार ने बताया कि प्रेमी के एक बच्चे का पिता है और प्रेमिका भी एक बच्चे की मां है। दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। एक माह पहले दोनों अपने बच्चे और परिवार को छोड़कर फरार हो गए और टिकरी बाजार में किराए में मकान लेकर रह रहे थे। सूचना मिलने के बाद टिकरी पुलिस के सहयोग से विवाहिता को बरामद कर और प्रेमी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है। उन्होंने बताया कि विवाहिता को कोर्ट में 164 का बयान के बाद मेडिकल जांच के लिए गया भेज दिया गया हैं। वहीं, प्रेमी डुमरिया के रहनेवाले प्रेमी रमेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...