गया, नवम्बर 28 -- इमामगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित एसबीआई बैंक में केवाईसी अपडेट और खाता खोलने को लेकर लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि वे कई-कई दिनों से बैंक का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन न तो केवाईसी अपडेट हो रहा है और न ही नया खाता खुल रहा है। कुंजेशर गांव के उदय कुमार, दुबहल गांव की अंजू कुमारी और देवकुमार मिस्त्री बताते हैं कि खाता बंद हो जाने के बाद वे रोजमर्रा के काम छोड़कर एक सप्ताह से बैंक आ रहे हैं। शुक्रवार को शाम साढ़े तीन बजे तक वे चार घंटे लाइन में लगने के बाद भी केवाईसी नहीं करा सके। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अधिकारी से मिलने की कोशिश पर बैंक गार्ड उन्हें रोक देता है और अभद्र व्यवहार कर बाहर कर देता है। विरोध करने पर पुलिस बुलाने और जेल भेजने की धमकी तक दी जाती है। दुबहल गांव की साहिन न...