गया, दिसम्बर 9 -- इमामगंज एफसीआई गोदाम में खाद्यान्न योजना के तहत राइस मिल औरंगाबाद से पुराना और खराब चावल भेजे जाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने के बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सरोज कुमार ने गोदाम में चावल को उतारने से रोक लगा दी। एमओ सरोज कुमार ने बताया कि यह चावल जनवितरण प्रणाली की दुकानों और स्कूलों में मध्यान भोजन के लिए भेजा जाना था। उन्होंने कहा कि गोदाम प्रबंधक को इसकी जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच के बाद खराब पाए जाने पर चावल को राइस मिल को वापस भेज दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...