गया, मई 11 -- फोटो न्यूज इमामगंज, एक संवाददाता। इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के बच्चों को प्रतिभाशील बनाने के उद्देश्य से रविवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ इमामगंज के डुमरिया मोड़ से गंगटी बाजार तक हुई। इसका शुभारंभ फीता काट कर आरजेडी के महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव रितु प्रिया चौधरी ने किया। बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन कराया गया। मैराथन दौड़ में बालिका वर्ग से सविता कुमारी प्रथम, अर्चना कुमारी द्वितीय और सपना कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग से रौशन कुमार प्रथम, अजित कुमार द्वितीय और शहनवाज आलम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागियों को राजद की रितु प्रिया चौधरी ने आर्थिक सहयोग करते हुए प्रमाण पत्र, मेडल और अंग वस्त्र देकर सम्मानित गया। उन्होंने कहा ...