गया, जुलाई 3 -- -शिकायत के बाद भी समस्या का नहीं हो रहा समाधान इमामगंज फोटो न्यूज इमामगंज, एक संवाददाता। इमामगंज प्रखंड की दुबहल पंचायत के वार्ड नंबर नौ कटास और वार्ड नंबर तीन कुंईवार के लोगों को नल जल योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। तीन साल पहले लोगों के घरों तक नल से पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाई गई थी। पानी स्टोर करने के लिए टंकी भी लगाई गई थी। लेकिन, पीएचईडी विभाग की अनदेखी की वजह से दो-तीन माह बाद से नल जल योजना बंद है। कटास के छोटू भारती, बरसाती भारती, कुलेश्वर भारती, मोती भारती देवलगन भारती और सीता दास ने बताया कि गांव में पानी टंकी सिर्फ दिखावा है। बनने के बाद मात्र एक-दो माह पानी मिला था। इसके बाद से अब तक बंद है। इसकी शिकायत करने के बाद भी करीब तीन साल से नल जल योजना बंद है। जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने इसे चालू कराने में द...