गया, नवम्बर 20 -- प्रोजेक्ट कन्या 2 उच्च विद्यालय इमामगंज में निर्माणाधीन भवन की गुणवत्ता को लेकर शिक्षकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि संवेदक की घोर लापरवाही के कारण भवन निर्माण मानकों के अनुरूप नहीं हो रहा है, जिससे पूरा ढांचा कभी भी ध्वस्त हो सकता है। इस डर से शिक्षक निर्माण पूरा होने से पहले ही आशंकित हैं कि छत और दीवारें भरभराकर गिर सकती हैं, जिससे बच्चों की जान को खतरा पैदा होगा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. जुल्फेकार हैदर, योगेंद्र मांझी, कृष्णा पासवान, लोकेश कुमार पांडेय, सुदर्शन गुप्ता, श्वेता गुप्ता, रविशंकर पांडेय और मीना कुमारी सहित सभी शिक्षकों ने संयुक्त रूप से बताया कि भवन निर्माण में सुरक्षा और गुणवत्ता के मानकों की खुलकर अनदेखी की जा रही है। शिक्षकों का आरोप है कि निर्माण में पत्थर की तरह जमा हो चुके सीमेंट को...