रांची, मई 6 -- खूंटी, संवाददाता। उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित जिला कोषागार का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कार्यालय उपस्थिति पंजी की जांच कर सभी कर्मियों को अनिवार्य रूप से बॉयोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया। मौके पर उन्होंने लंबित एसी-डीसी बिल, सर्विस बुक, गार्ड फाइल, ऑडिट रिपोर्ट सहित अन्य दस्तावेजों की गहन समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने बिना किसी कारण कोई भी बिल भुगतान लंबित नही रखने का निर्देश दिए। उपायुक्त ने लेखा, पेंशन, जीपीएफ कक्ष का निरीक्षण करते हुए सभी कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा कर संबंधित रिपोर्ट को रजिस्टर में संधारित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में पेंशनधारियों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कोषागार से हो रहे पीपीओ पेंशन भुगतान की भी जानकारी उपायुक्त ...