खगडि़या, नवम्बर 11 -- खगड़िया। नगर संवाददाता बहादुरपुर थाना क्षेत्र के इमली चौर में पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के विरूद्ध कार्रवाई की है। सोमवार को किए गए कार्रवाई में पांच सौ लीटर जावा नष्ट किया गया है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि कारोबारी की पहचन कर जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में शराब कारोबारियों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। खगड़िया एसपी ने दी जानकारी, बीते 24 घंटे में 6 गिरफ्तार, भेजे गए जेल खगड़िया, नगर संवाददाता बीते 24 घंटे में जिले के विभिन्न थानों द्वारा छह फरारियों व वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है। एसपी राकेश कुमार ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ती जारी कर बताया कि विभिन्न थानों द्वारा किए गए कार्रवाई में आर्म्स एक्ट मामले में एक, तीन शराबी व दो अ...