लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 24 -- लखीमपुर, संवाददाता। शहर के इमली चौराहे पर रोटरी चौक के पास बुधवार को सड़क धंस गई। इस गड्ढे में एक चार पहिया वाहन फंस गया। जिसके बाद वाहन चालक ने बड़ी मशक्कत के बाद अपनी गाड़ी निकाली। वही आस पास के दुकानदारों ने बताया कि इस गड्ढे के चलते राहगीरों और दो-पहिया और चार-पहिया वाहनों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढे के कारण वाहन फिसलने और दुर्घटना का जोखिम बढ़ गया। लोगों ने। बताया की हाल ही में हुए इस गड्ढे के चलते अक्सर बाइक सवार और वाहन चालक संभलकर ही इस मार्ग से गुजर पाते हैं। बुधवार को सोशल मीडिया पर इस गड्ढे की तस्वीर भी वायरल हो गई, जिसने लोगों में सुरक्षा के प्रति चिंता बढ़ा दी। वहीं नगर पालिका के ईओ संजय कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद गड्ढे की मरम्मत करवा कर उसे भरवा दिया ...