मुजफ्फरपुर, नवम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर। बेला थाना क्षेत्र के इमली चौक के पास से शनिवार की सुबह खनन विभाग की टीम ने एक मिट्टी लोड ट्रैक्टर को जब्त किया है। टीम को सूचना मिली थी कि इलाके में एक मिट्टी माफिया सक्रिय है, जो अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर खरीद-बिक्री कर रहा है। टीम को देख चालक ट्रैक्टर छोड़ कर भाग निकला। फिलहाल टीम ट्रैक्टर मालिक और चालक के संबंध में जानकारी जुटा रही है। बेला थानेदार प्रीतेश गिरि ने बताया कि खनन विभाग के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...