मुंगेर, नवम्बर 22 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शुक्रवार को नगर के बिनलपुर गांव में इमली के पेड़ से गिरकर 12 वर्षीय किशोर जख्मी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बिनालपुर गांव निवासी कुरो तांती का 12 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार इमली तोड़ने को लेकर इमली पेड़ पर चढ़ा था। इमली तोड़ने के दौरान वह पेड़ से गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने जख्मी किशोर को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया। इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. अनुज कुमार ने बताया कि पेड़ से गिरने के कारण किशोर का बाया हाथ टूट गया है तथा शरीर के अन्य अंगों में भी गंभीर चोटें आई है। जिसे -------------------------------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...