मुजफ्फरपुर, अप्रैल 25 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मधुबनी रैली में सरकारी बसों के चले जाने से गुरुवार को इमलीचट्टी सरकारी बस स्टैंड से 125 बसें आम यात्रियों के लिए नहीं खुलीं। इससे पटना, मोतिहारी, बेतिया, सीतामढ़ी, शिवहर व दरभंगा जाने वाले करीब 10-12 हजार दैनिक यात्री पूरे दिन हलकान रहे। दोपहर दो बजे के बाद परिवहन विभाग के अधीन कुछ निजी बसें मोतिहारी और बेतिया के लिए खुलीं। हालांकि, आम दिनों की तरह भीड़ नहीं रही। इमलीचट्टी बस स्टैंड के प्रतीक्षालय में यात्री बसों का इंतजार करते रहे। हालांकि, जानकारी होने के बाद वे लोग ऑटो से बैरिया बस स्टैंड गये, जहां से निजी बस पकड़ी। मुजफ्फरपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि गुरुवार को रैली में डिपो की सभी बसें भेजी गई थीं, जिससे आम यात्रियों के लिए एक भी बस नहीं खुली।

हिंदी हिन्दुस...