मुजफ्फरपुर, जनवरी 3 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। इमलीचट्टी और जवाहरलाल रोड से शराब के नशे में शुक्रवार की देर रात हंगामा कर रहे दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस दोनों को संबधित जगहों से पकड़ थाने लाई। ब्रेथ एनलाइजर से जांच में दोनों के शराब पीने की पुष्टि हुई। गिरफ्तार लोगों को काजीमोहम्मदपुर थाने के गन्नीपुर का आशुतोष कुमार और दुर्गा स्थान के पास का उत्तम कुमार शामिल है। नगर थानेदार कमलेश कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस के बयान पर अलग-अलग दो एफआईआर दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...