मुजफ्फरपुर, सितम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता इमलीचट्टी सरकारी बस स्टैंड से जंक्शन के बीच करीब 100 मीटर लंबा व 3.5 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज बनेगा। मानकों के अनुसार स्टील और आरसीसी से इसका निर्माण होगा। सुरक्षा के लिहाज से रेलिंग, रैम्प, लिफ्ट और एस्कलेटर की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। इससे दिव्यांगों के साथ ही बुजुर्गों को आने-जाने में सुविधा होगी। दिन-रात आवाजाही को देखते हुए सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम और लाइटिंग के भी इंतजाम किए जाएंगे। फुट ओवरब्रिज निर्माण को लेकर नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने डीएम सुब्रत कुमार सेन को पत्र लिखा है। इसमें संबंधित इलाकों में सड़क जाम व हादसे आदि समस्या को देखते हुए यातायात सुरक्षा को लेकर फुट ओवरब्रिज निर्माण की अनुशंसा सहित अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु अग्रसारित करने का अनुरोध डीएम से किया गया है। नगर आयुक्त ...