मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता शहर में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का अभियान शनिवार को भी जारी रहा। इमलीचट्टी बस स्टैंड रोड में दोपहर में अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल और बुलडोजर के साथ पहुंची पुलिस, प्रशासन व निगम की संयुक्त टीम को देखते ही अतिक्रमणकारियों के बीच अफरातफरी मच गई। मौके पर बिना तोड़फोड़ किए सबको सामान समेटने की मोहलत देते हुए अधिकारियों ने अगली बार अतिक्रमण मिलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। अभियान के दौरान बस स्टैंड तिराहा से लेकर डीएम आवास तिराहे तक सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमित इलाके को मुक्त कराया गया। इस दौरान गुजराती मोहल्ले के पास कपड़ा बेच रहे दुकानदार भी अपना-अपना सामान समेट कर सरक गए। मालूम हो कि इस सड़क पर अवैध दुकानों और गाड़ियों की पार्किंग के कारण अक्सर राहगीरों को जाम में फंस...