रुडकी, जुलाई 21 -- इमलीखेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि रविवार देर शाम सूचना मिली कि आम के बाग में एक शव पेड़ से लटका हुआ है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो देखा कि गमछे से एक शव बंधा हुआ है। उसकी पहचान 30 वर्षीय रवि कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी भटिंडा पंजाब के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार से गंगा जल लेकर रवि कुमार अपने साथियों के साथ लौट रहा था। इमलीखेड़ा में उसने अपने साथियों के साथ भंडारे में खाना भी खाया था। इसके बाद वह कहीं चला गया। उसके साथी भगवानपुर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनका एक साथी ग्रुप में नहीं है। उन्होंने सूचना भगवानपुर पुलिस को दी। इसके बाद भगवानपुर पुलिस ने ये सूचना इमलीखेड़ा पुलिस को दी। रविवार की देर रात सूचना मिली कि पिरान कलियर थाना क्षेत...