रुडकी, दिसम्बर 22 -- नगर पंचायत इमलीखेड़ा के वार्ड नौ में सोमवार को रजत जयंती पार्क का शिलान्यास किया गया। पालिका के चेयरमैन मनोज सैनी और अधिशासी अधिकारी मंजू चौहान ने सभासदों की मौजूदगी में फीता काटकर पार्क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। चेयरमैन मनोज सैनी ने बताया कि करीब 55 लाख रुपये की लागत से विकसित होने वाले इस पार्क में नगरवासियों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। पार्क में ओपन जिम, बच्चों के लिए झूले, फव्वारा, बैठने के लिए चेयर, फूलवारी, बिजली-पानी की व्यवस्था, कैंटीन सहित अन्य मनोरंजन सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...