रांची, नवम्बर 15 -- रांची, संवाददाता। झारखंड स्थापना दिवस समारोह के तहत शनिवार को मोरहाबादी मैदान में बनाया गया इमर्सिव जोन आकर्षण का केंद्र रहा। इस विशेष जोन में अत्याधुनिक 360-डिग्री तकनीक, सराउंड साउंड और इंटरैक्टिव विजुअल्स का उपयोग कर राज्य के स्वतंत्रता सेनानियों की संघर्षगाथा को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया। इमर्सिव जोन में भगवान बिरसा मुंडा के उलगुलान आंदोलन, जंगल-जमीन की रक्षा और ब्रिटिश शासन के खिलाफ उनके विद्रोह को प्रभावशाली तरीके से दिखाया गया। वहीं, दिशोम गुरु शिबू सोरेन के साहूकारी प्रथा के खिलाफ आंदोलन और अलग झारखंड राज्य की मांग को आगे बढ़ाने वाली ऐतिहासिक यात्रा को भी तकनीक के जरिए दर्शाया गया। इस तकनीक ने दर्शकों को केवल देखने का नहीं, बल्कि कहानी का हिस्सा बनने का एहसास कराया। लोग जहां खड़े थे, वहीं से 360-डिग्री दृ...