उन्नाव, जुलाई 10 -- उन्नाव। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित इमर्जिंग कप के लिए उन्नाव के बांगरमऊ रतईपुरवा की अर्चना देवी का चयन हुआ है। अर्चना ने अप्रैल माह में इमर्जिंग खिलाड़ियों के कैंप में उत्तर प्रदेश की ओर से भाग लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। यह प्रतियोगिता बैंगलूरू में 12 जुलाई से खेली जाएगी। इसमें एबीसी एवं डी टीमें आपस में राउंड लीग के आधार पर मैच खेलेंगी। इसका फाइनल मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा। यह जानकारी कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...