अररिया, जनवरी 6 -- अररिया। एक संवाददाता अररिया कॉलेज स्टेडियम में आयोजित 35वें भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग मैच कांसम ट्राफी के सीनियर डिवीजन में सोमवार को खेले गए बेहद रोमांचक मुकाबले में इमरान 11 ने एम्बिशन क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। मुकाबले में गेंद और बल्ले से दमदार प्रदर्शन करते हुए यशवर्धन दास ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एम्बिशन क्रिकेट क्लब की टीम निर्धारित ओवरों में बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। इमरान बाबू ने 31 गेंदों पर 40 रन बनाकर टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई, जबकि अकीब जावेद ने 36 गेंदों में 27 रनों का योगदान दिया। अंतिम क्षणों में फ़ुरमान अली (फ़िरोज़) ने 6 गेंदों पर नाबाद 5 रन जोड़े। इमरान 11 की ओर से यशवर्धन दास ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4....