अररिया, जनवरी 19 -- अररिया। एक संवाददाता अररिया कॉलेज स्टेडियम के मैदान पर आयोजित 35वें भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग कांसम ट्रॉफी के सीनियर मैच संख्या-28 में इमरान-11 ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए आयुष-11 को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का आयुष-11 का फैसला पूरी तरह गलत साबित हुआ। आयुष-11 की पूरी टीम इमरान-11 के गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आई और मात्र 22.2 ओवरों में 60 रन बनाकर सिमट गई। टीम की ओर से अश्वनी कुमार ने सर्वाधिक 16 रन, जबकि फैजल हुसैन ने 10 रनों का योगदान दिया। इमरान-11 की जीत के नायक नवनीत किसलय रहे, जिन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 4.2 ओवर में 1 मेडन सहित केवल 6 रन देकर 5 विकेट झटके। उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मोहम्मद इमरान ने 5 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि श...