नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- आर्यन खान की वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड को ऑडियंस से जबरदस्त रिएक्शन मिला था। इस सीरीज में राघव जुयाल और इमरान हाशमी पर फिल्माए एक सीन को ऑडियंस ने पसंद किया था। सीरीज का ये सीन सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि फैंस ने दोनों एक्टर्स को किसी फिल्म में साथ देखने की डिमांड तक शुरू कर दी थी। फिल्म तो नहीं लेकिन दोनों एक्टर्स एक बार फिर साथ नजर आए हैं। दोनों ने म्यूजिक एप स्पॉटीफाय के लिए साथ दिखे हैं।एक साथ दिखे इमरान और राघव स्पॉटीफाय रैप्ड के लिए इस क्लिप में देखा जा सकता है कि इमरान हाशमी, राघव जुयाल से कहते हैं कि वो स्टार बन गए तो उनको भूल गए। उनकी जनरेशन को किस करना उन्होंने ही सिखाया है। इमरान कहते हैं, स्टार बन गया तो मुझे भूल गया। इमरान हाशमी को। तेरी पूरी जनरेशन को किस करना किसने सिखाया है? मैंने। नहीं तो आज ...