नई दिल्ली, मई 28 -- साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण स्टारर गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म 'They Call Him OG' खबरों में बनी हुई है। इस फिल्म में एक्टर इमरान हाशमी भी अहम किरदार निभाने वाले हैं। लेकिन अब ताजा खबरों की मानें तो एक्टर डेंगू की चपेट में आ गए हैं। ऐसे में मेकर्स को शूटिंग रोकने का फैसला लेना पड़ा। लेकिन ये कोई पहली बार नहीं है, हाल में मेकर्स को कई बार शूटिंग रोकने का नुकसान झेलना पड़ा है। उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म सितंबर रिलीज से पहले बनकर तैयार रहे। इमरान हाशमी को हुआ डेंगू बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान हाशमी हाल ही में मुंबई में 'OG' की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें डेंगू जैसे लक्षण महसूस हुए। डॉक्टरी सलाह पर कराए गए टेस्ट के बाद पुष्टि हुई कि वे डेंगू की चपेट में हैं। डॉक्टर्स ने इमरान हाशमी को पूरी तरह आरा...