नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- इमरान हाशमी ने अपने जीवन के सबसे कठिन दौर को याद किया। उन्होंने हाल ही में दिए पॉडकास्ट में बताया कि 11 साल पहले जब उनका बेटा चार साल का था तब डॉक्टर्स ने उन्हें बताया कि उनके बेटे को कैंसर है। इमरान ने कहा कि उनकी पूरी दुनिया चंद घंटों में पलट गई थी। इतना ही नहीं, इमरान ने ये भी बताया कि उनके परिवार ने पांच साल तक कैंसर से जंग लड़ती थी। इमरान ने रणवीर इलाहाबादिया को दिए इंटरव्यू में कहा, "मुझे लगता है कि मेरे जीवन का सबसे कठिन दौर वो था जब साल 2014 में मेरा बेटा बीमार पड़ा था। मुझे लगता है कि प्रोफेशनल लाइफ में आई उथल-पुथल भी इसके सामने बहुत छोटी थी। मैं शब्दों में बयान नहीं कर पाऊंगा कि उस समय क्या हुआ था क्योंकि वो एक-दो दिन की बात नहीं थी, पांच साल तक हम अपनी जिंदगी के कठिन दौर में थे।" इमरान ने आगे कहा, "मेरा बे...