लखनऊ, अप्रैल 14 -- फिल्म अभिनेता इमरान हाशमी और अभिनेत्री यामी गौतम पिछले एक महीने से लखनऊ में अपनी कानूनी ड्रामा फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म निर्देशक सपर्ण एस वर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म की कास्ट ने सोमवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से उनके आवास पर मुलाकात की। साथ ही इमरान हाशमी ने काल्विन कॉलेज में शूटिंग की। अभी पांच से सात दिन फिल्म यूनिट शहर में रह सकती है। ब्रजेश पाठक ने उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिए आमंत्रित करते हुए हर संभव मदद किए जाने के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। फिल्म निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तर प्रदेश फिल्म बन्धु का गठन किया गया है, जो फिल्म निर्माण से संबंधित सभी सुविधाओं को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराती है...