बुलंदशहर, अक्टूबर 22 -- खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के गांव इस्लामाबाद में प्रेम प्रसंग के चलते चाकू से प्रहार कर युवक की हत्या हुई थी। मामले में पुलिस ने मृतक की तहरीर पर तीन नामजद सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुटी है। इस्लामाबाद गांव निवासी रहीस ने बताया कि उनका 25 वर्षीय बेटा इमरान पॉटरी फैक्टरी में माल ढोने के लिए पिकअप चलाता था। इमरान और पड़ोस में रहने वाली एक युवती के बीच प्रेम संबंध थे। रविवार की रात को युवती बिना किसी को जानकारी दिए घर से कहीं चली गई थी। ऐसे में अंसार, भाई जुबैर, उमर और अन्य दो लोग मिलकर युवती की तलाश कर रहे थे। मंगलवार की दोपहर उक्त लोगों ने इमरान को रोककर अभद्रता की। विरोध करने पर चाकू से प्रहार कर इमरान की हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर युवती ...