भागलपुर, अगस्त 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले के शहरी क्षेत्र में स्थित थानों से दर्जन भर कुख्यात के विरुद्ध सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) के तहत प्रस्ताव तैयार कर वरीय अधिकारी को भेजा गया है। जिनके विरुद्ध प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है उनमें कुख्यात अपराधी इमरान मुर्गा और फंटूश तांती भी शामिल हैं। अगले एक महीने में सीसीए के लगभग दो दर्जन और प्रस्ताव शहरी क्षेत्र के थानों से भेजने की तैयारी है। सीसीए का प्रस्ताव थाना से एसडीपीओ और वहां से जिले के एसपी के पास भेजा गया है। एसपी की मंजूरी मिलने के बाद प्रस्ताव डीएम के पास जाएगा और वहां से आदेश होने पर कार्रवाई होगी। शहर के इन थानों से इतने कुख्यात के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव शहर के जिन थानों से अपराधियों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है ...