गाज़ियाबाद, दिसम्बर 3 -- गाजियाबाद। धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद के मामले में बुधवार को ईडी कोर्ट में सुनवाई होनी थी। न्यायाधीश का ट्रांसफर होने की वजह से कोर्ट खाली चल रही है। इस कारण सुनवाई टल गई। अगली सुनवाई के लिए 23 दिसंबर की तारीख लगाई गई है। अदालत से मिली जानकारी के अनुसार इमरान मसूद वर्ष 2007 में सहारनपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष थे। उन पर आरोप है कि उन्होंने गैर कानूनी तरीके से नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पर रहते हुए पालिका के खाते से करीब 40 लाख रुपये निकाल लिए थे। इस मामले में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी यशवंत सिंह ने इमरान मसूद के खिलाफ छह नवंबर 2007 में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...