सहारनपुर, अक्टूबर 30 -- सांसद इमरान मसूद द्वारा शहीद भगत सिंह के विरुद्ध की गई टिप्पणी को लेकर हिंदू संगठनों में भारी गुस्सा है। गुरुवार को कई हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंच सांसद के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की तथा सांसद पर देशद्रोह के तहत कार्रवाई किए जाने की मांग को ज्ञापन सौंपा। गुरुवार सुबह हिंदू युवा शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशस्वी आर्य, छत्रपति शिवाजी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवांक चौधरी व हिंदू रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रजत पंडित के नेतृत्व में कार्यकर्ता सांसद इमरान मसूद के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए थाने पहुंचे तथा सांसद के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन एसडीएम युवराज सिंह व सीओ अभितेष सिंह को सौंप। ज्ञापन में कहा गया कि सांसद इमरान मसूद ने शहीद ए आजम भगत सिंह की तुलना आत...