सहारनपुर, अक्टूबर 30 -- खुद को शहीद ए आजम भगत सिंह का समर्थक बताने वाले विजय हिन्दुस्तानी गुरुवार को जंजीरें बांधकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के आवास पर पहुंच गया। विजय हिन्दुस्तानी ने आरोप लगाया कि सांसद ने शहीद ए आजम भगत सिंह की तुलना हमास से कर उनका अपमान किया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विजय को वापस लौटा दिया। वहीं, सांसद इमरान मसूद ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। शहीद ए आजम भगत सिंह पर पूरे देश को गर्व है और वह हमारे आदर्श हैं। मामला गुरुवार सुबह करीब 10 बजे का है। थाना कुतुबशेर क्षेत्र में अंबाला रोड स्थित गांव मेघछप्पर में इमरान मसूद का आवास है। जनपद शामली के गांव भारसी निवासी विजय हिन्दुस्तानी गुरुवार सुबह पैदल यात्रा करते हुए सांसद इमरान मसूद के आवास पर पहुंच गया। इस दौरान सीओ मुनीश चंद्र और थाना कुतुबशेर इंस्पेक्ट...