नई दिल्ली, जुलाई 31 -- मालेगांव ब्लास्ट को लेकर आए फैसले पर विपक्ष जमकर नाराजगी जाहिर कर रहा है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा है कि यह इंसाफ नहीं है। गुरुवार को NIA अदालत ने 2008 ब्लास्ट केस में भारतीय जनता पार्टी की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई थी। प्रतापगढ़ी ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी पहले दिन से यह बात कह रही है कि धर्म आतंकवाद का नहीं होता है। यह शब्द तत्कालीन गृह सचिव आर. के. सिंह ने गढ़ा था। उन्हें 10 सालों तक मंत्री और सांसद बनाकर भाजपा ने अपने साथ बैठाकर रखा था... यह फैसला है न्याय नहीं है...।' लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और उत्तर प्रदेश के रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सरकार पर मुद्दे से भटकाने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा...