इस्लामाबाद, जुलाई 11 -- बीते करीब दो सालों से जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अब पहली पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ का समर्थन मिला है। जेमिमा गोल्डस्मिथ को इमरान खान से तलाक लिए भी 21 साल हो चुके हैं, लेकिन जेल में बंद पूर्व पति से बच्चों को न मिलने देने पर जेमिमा ने ऐतराज जताया है। जेमिमा गोल्डस्मिथ और इमरान खान की शादी 1995 में हुई थी और 2004 में दोनों अलग हो गए थे। दोनों के दो बेटे सुलेमान इसा खान और कासिम खान हैं। जेमिमा और इमरान खान के बीच तलाक हो गया तो दोनों बेटे मां के साथ ही रहते हैं। लेकिन इमरान खान से भी वह संपर्क में रहते थे। वह बीते करीब दो सालों से जेल में बंद हैं तो बेटों को भी पिता की फिक्र हो रही है। यही नहीं उनकी इमरान खान से फोन पर बात तक नहीं हो पा रही है। इसके अलावा पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के स...