नई दिल्ली, अगस्त 2 -- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान लंबे समय से जेल में बंद हैं और उनके दोनों बेटों को पाकिस्तान में घुसने की इजाजत नहीं मिल रही है। इमरान की बहन अलीमा खान ने कहा कि इमरान के दोनों बेटे सुलेमान और कासिम पाकिस्तान के वीजा के लिए कई बार अप्लाई कर चुके हैं लेकिन उनका वीजा मंजूर नहीं हो रहा है। फिलहाल वे दोनों लंदन में रहते हैं। अलीमा ने कहा कि यूके में पाकिस्तानी राजदूत का यही कहना है कि वह पाकिस्तानी गृह मंत्रालय से मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री का कहना है कि अगर इमरान खान के दोनों बेटों का पास ओवरसीज पाकिस्तानी होने का आई कार्ड है तो उन्हें वीजा की क्या जरूरत है। उन्होंने अलीमा को जवाब देते हुए कहा, आपने पहले तो कहा था कि उनके पास NICOP कार्ड है। अगर यह सच है तो उन्हें पाकिस्तान आने...