इस्लामाबाद, अक्टूबर 24 -- पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान के समर्थकों और उनके परिजनों के खिलाफ सख्त ऐक्शन का दौर जारी है। अब रावलपिंडी की एक ऐंटी-टेररिस्ट कोर्ट ने इमरान खान की बहन अलीमा खान का पासपोर्ट जब्त करने का आदेश दिया है। इसके अलावा उनका राष्ट्रीय पहचान पत्र भी जमा करने को कहा गया है। दरअसल 26 नवंबर 2023 को इमरान खान की पेशी के दौरान अदालत में एक विरोध प्रदर्शन हुआ था। इस पर मुकदमा चल रहा था। इस मामले में अदालत में पेश ना होने पर अलीमा खान के खिलाफ यह ऐक्शन लिया गया है। इस मामले में इमरान खान से जुड़े 11 लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिनमें से एक अलीमा खान भी हैं। इस मामले की सुनवाई हुई तो 10 लोग अदालत में पहुंचे थे, लेकिन अलीमा खान नहीं गईं। अब इसी मामले को लेकर अलीमा खान के खिलाफ अदालत ने यह फैसला सुनाया है। इसके ...