नई दिल्ली, जुलाई 16 -- पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जान को खतरा है। यह दावा उनकी बहन अलीमा खान ने मंगलवार को किया। उन्होंने कहा कि वो अपने भाई को लेकर लगातार चिंतित हैं और इस मामले में जल्द ही सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगी। हाल ही में इमरान की पार्टी के नेताओं ने दावा किया था कि वे जल्द ही जेल से बाहर निकलने वाले हैं। इस्लामाबाद में आतंकवाद निरोधक अदालत के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अलीमा खान ने कहा कि इमरान खान और उनके भतीजे को गैरकानूनी हिरासत में रखा गया है। उन्होंने कहा, "हमारे भाई और भतीजे को गलत तरीके से कैद में रखा गया है। हमारा ध्यान अब इन निर्दोष कैदियों की रिहाई पर है।"इमरान खान पर हुए जुल्म जियो टीवी के मुताबिक, अलीमा ने आरोप लगाया कि इमरान खान को सोलिटरी कॉन्फाइनमेंट यानी एकांतवास...