प्रयागराज, सितम्बर 24 -- हिंदी अकादमी मुंबई ने युवा लेखक और कवि इमरान संभलशाही को इस वर्ष का प्रतिष्ठित साहित्य भूषण सम्मान देने की घोषणा की है। इमरान इस सम्मान के लिए चयनित होने वाले प्रयागराज के पहले लेखक बन गए हैं। उन्हें यह सम्मान 25 अक्तूबर को दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी के गीतांजलि सभागार में प्रदान किया जाएगा। वर्तमान में वह मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज में हिंदी के प्रवक्ता हैं। इनके तीन काव्य संग्रह में से एक दीवारों में काली हंसी को केबी राइटर्स रत्न सम्मान से नवाजा जा चुका है। साहित्यिक संस्था वाह वाह क्या बात है की ओर से वर्ष 2022 में मप्र का हिंदी काव्य सम्मान भी मिल चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...