बदायूं, अगस्त 31 -- कुंवरगांव थाना क्षेत्र गांव सालारपुर के रहने वाले इमरान की संदिग्ध मौत को लेकर ग्रामीणों और परिजनों में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। परिजनों का आरोप है कि 20 अगस्त को इमरान ने दम तोड़ने से पहले साफ कहा था कि पूर्व प्रधान मुख्तियार, मुशर्रफ, साजिद, असलम, पुत्तन और बबलू ने कोल्डड्रिंक में जहर मिलाकर उसे पिलाया था। इमरान की बुआ मैनाज और फुफेरा भाई जसीम ने भी उसे इन्हीं लोगों के साथ पेय पदार्थ पीते देखा था। इसके बावजूद पुलिस अब तक मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। पुलिस की इस चुप्पी से नाराज परिजन और ग्रामीणों ने अपना दल (एस) के साथ मालवीय आवास गृह पर धरना प्रदर्शन किया हैं। अपना दल (एस) के पदाधिकारियों का कहना है कि जब गवाह मौजूद हैं और खुद मरने वाले ने बयान दिया था, तो फिर मुकदमा दर्ज न होना पुलिस की सीधी लापरवाही है। उनका आ...