लाहौर, अगस्त 21 -- आदियाला जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी की स्थिति कैसी है? जेल में दोनों की पर्सनल लाइफ कैसी चल रही है? ये सब कुछ सवाल हैं, जिनके बारे में अक्सर चर्चाएं होती हैं। बुशरा की बहन मरियम रियाज वट्टू ने इस बारे में खुलकर बताया है। मरियम ने दावा किया कि बुशरा को भूख हड़ताल के बाद परिवार से मिलने की अनुमति दी गई। इससे पहले परिवार को एक दिन तक इंतजार करने के लिए मजबूर किया गया।क्या बोलीं मरियम? मरियम ने बताया कि बुशरा को कठिन और गैरकानूनी परिस्थितियों में रखा जा रहा है। उनकी कोठरी की छत टपकती है, बिजली के बोर्ड में करंट रहता है, चूहे घूमते हैं और बिजली दो दिनों तक काट दी जाती है। एआरवाई न्यूज से बात करते हुए मरियम ने कहा कि बुशरा को एक महीने से अधिक समय तक बार-बार अपील करने के बाद ह...