लखनऊ, जून 11 -- बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम परिवार की ओर से 13 मई से शुरू हुआ श्री श्याम कृपा भंडारे का बुधवार को समापन हुआ। शाम पांच से रात 11 बजे तक चले भंडारे में श्रद्धालुओं को हलवा, इमरती, रबड़ी और फल के जूस का प्रसाद वितरित किया गया। महामंत्री रूपेश अग्रवाल ने बताया कि पूरे ज्येष्ठ में चले भंडारे में करीब दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, ब्रजेंद्र अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, पंकज मिश्रा, करिश्मा अग्रवाल, अनिल गुप्ता समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...