बिहारशरीफ, दिसम्बर 17 -- इमरजेंसी से 2 डॉक्टर रहे गायब, डीएस ने किया रोगियों का इलाज 2 चिकित्सक समेत 5 स्वास्थ्यकर्मियों पर शो-कॉज कहा लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त रोस्टर के अनुसार अगला व्यक्ति आने के बाद ही छोड़ें अस्पताल फोटो : सदर अस्पताल डीएस : सदर अस्पताल में बुधवार को भर्ती रोगियों का इलाज करते उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बुधवार को एक बार फिर लापरवाही दिखी। अगला चिकित्सक आए बिना ही वहां पहले से काम कर रहे डॉक्टर अस्पताल से चले गए। ऐसे में इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक करीब दो घंटे तक ड्यूटी कक्ष से अनुपस्थित रहे। इस कारण वहां इलाज के लिए पहुंचे मरीजों और उनके परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर अस्पताल प्रशासन हरकत में आया। उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन ने स्वयं मोर्...