देवरिया, अक्टूबर 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। मेडिकल कॉलेज के ओपीडी भवन के पांचवीं मंजिल पर बनीं पानी की टंकी में शव मिलने की तीसरे दिन भी इमरजेंसी से लेकर ओपीडी तक चर्चा होती रही। ओपीडी में आने वालों से लेकर वार्डों में भर्ती मरीज और तीमारदार हर कोई घटना की चर्चा कर रहा था। साथ ही उसे दुर्भाग्यपूर्ण बता रहा था। वहीं तीमारदार व मरीज पानी की आपूर्ति न होने से परेशान थे। उन्हें नीचे से पानी लाने में दिक्कत हो रही है। मेडिकल कॉलेज के वार्ड में भर्ती करीब हर मरीज के तीमारदार की जुबान पर घटना का जिक्र बरबस ही आ जा रहा है। बुधवार को प्रथम मंजिल पर मेल और फीमेल मेडिकल वार्ड है। दोपहर में मरीज के साथ आई तीमारदार पुरवा की बबीता देवी और संगीता देवी व अन्य महिलाएं टंकी में शव मिलने के घटना की चर्चा में मशगूल थीं। साथ ही घटना से पानी की हो रही दिक्कत...