पीलीभीत, जनवरी 29 -- जिम्मेदारों की लापरवाही से पूरनपुर सीएचसी का हाल बेहाल है। दुर्घटना के बाद अस्पताल पहुंचे घायलों को ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर की गैर मौजूदगी में फार्मासिस्ट ने दोनों को मृत घोषित किया। तैनाती होने के बावजूद डॉक्टर गायब होने के बाद पूर्व में तैनात रहे एक प्राइवेट चिकित्सक को बुलाकर कागजी कार्यवाही पूरी कराई गई। सीएमओ ने फार्मासिस्ट से डॉक्टर के बारे में पूछताछ की तो मामले की जानकारी लग सकी। सीएमओ ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मंगलवार की शाम पूरनपुर कलीनगर मार्ग पर गुरुद्वारे के पास एक कार की टक्कर से दो लोग जख्मी हो गए थे। उपचार के लिए उन्हें सीएचसी लाया गया। यहां तैनाती होने के बावजूद डॉक्टर इमरजेंसी से गायब मिले। इस दौरान फार्मासिस्ट ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस काफी देर तक मृतक...