पीलीभीत, जनवरी 30 -- सड़क हादसे में घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया था। ड्यूटी पर तैनात डाक्टर की गैर मौजूदगी में फार्मासिस्ट ने दोनो को मृत घोषित कर दिया था। जानकारी लगने के बाद सीएमओ ने कड़ी नाराजगी जताई थी। मामले में सीएमओ ने एमओआइसी का स्पष्टीकरण तलब किया है। इससे खलबली मची हुई है। मंगलवार की शाम सड़क दुर्घटना में घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया था। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर गायब होने पर फार्मासिस्ट ने दोनों को मृत घोषित किया था। पूर्व में तैनात रहे चिकित्सक को अस्पताल बुलाकर कागजी कार्यवाही कराई गई थी। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा था। दोनों मृतकों की शिनाख्त क्षेत्र के गांव महादिया निवासी अजय कुमार और मोतीराम के रूप में हुई थी। जानकारी लगने के बाद सीएमओ ने कड़ी नाराजगी जताई थी। बुधवार ...