रामपुर, मई 7 -- रामपुर। जिला अस्पताल की इमरजेंसी से लेकर ओपीडी तक उल्टी-दस्त के मरीजों की भरमार है। काफी संख्या में बच्चों से बड़े तक उल्टी-दस्त से पीड़ित होकर उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। मंगलवार को इमरजेंसी में 14 और ओपीडी में लगभग 300 मरीज उल्टी-दस्त से पीड़ित पहुंचे। तापमान में उतार और चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे मौसम में लोग बीमार पड़ रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है। धूप में चलकर घर या कार्यालय पर पहुंचते ही ठंडा पानी पीने की वजह से लोग उल्टी और दस्त का शिकार हो रहे हैं। इसके अलावा बाजार में सड़क किनारे व्यक्ति कटे हुए फल खाने और बर्फ डालकर जूस पीने से भी लोग बीमार पड़ रहे हैं। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. डीके वर्मा ने बताया कि गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है, जिसकी वजह से रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है।...