मुंगेर, सितम्बर 9 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मॉडल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी की कमी के कारण आईसीयू और जेनरल वार्ड एडमिट होने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इमरजेंसी वार्ड में तैनात एक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी 31 अगस्त को सेवानिवृत हो गए जबकि एक कर्मचारी का तबादला दूसरे वार्ड में कर दिएजाने के कारण मरीज को परेशानी हो रही थी। हिन्दुस्तान अखबार ने 5 सितम्बर के अंक में 'बदहाली: अस्पताल में वार्ड ब्वॉय नहीं, मरीज व परिजन परेशान' शीर्षक से प्रमुखता से इस खबर को प्रकाशित किया। समस्या को संज्ञान में लेकर स्वास्थ्य विभाग ने इमरजेंसी वार्ड के लिए 02 चतुर्थवर्गीय कर्मचारी गुलाब कुमार और इन्द्रजीत कुमार की तैनाती कर दी है। अस्पताल उपाधीक्षक डा. निरंजन कुमार ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड में अब कुल मिला कर 04 फोर्...