बिजनौर, जुलाई 1 -- बिजनौर। जिला अस्पताल में सोमवार रात गंभीर हालत में लाई महिला का इमरजेंसी विभाग में डॉक्टर न मिलने के कारण इलाज नहीं हो सका। इस कारण कुछ देर में ही महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इमरजेंसी में तैनात मेडिकल ऑफिसर उस समय पोस्टमार्टम ड्यूटी पर गए हुए थे। फार्मासिस्ट ने अपने तौर पर कोशिश की, लेकिन महिला को बचाया नहीं जा सका। बिलखते हुए परिजन शव को लेकर चले गए। हल्दौर थाना क्षेत्र के कस्बा झालू निवासी मोनू की 22 वर्षीय पत्नी काजल को सोमवार रात करीब 9 बजे सांस लेने में दिक्कत हुई। परिजन तुरंत उसे लेकर जिला अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में पहुंचे। मोनू ने बताया कि उसे बताया गया कि डॉक्टर साहब कहीं गए हुए हैं। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक ईएमओ डा. रामकुमार इमरजेंसी की अपनी ड्यूटी छोड़कर पोस्टमार्टम करने गए हुए थे। इमरजेंसी में ...