जमशेदपुर, नवम्बर 24 -- जमशेदपुर । एमजीएम अस्पताल का इमरजेंसी विभाग में दवाइयां की कमी के कारण मिली फटकार के बाद दवाइयां की सूची बनाकर अधीक्षक कार्यालय को भेज दिया गया है। दो दिन पहले उपाधीक्षक ने इमरजेंसी से मिली शिकायत के बाद वहां का निरीक्षण किया था और फटकार लगाते हुए कहा था कि जब दवाइयां की कमी है तो इस संबंध में अधीक्षक कार्यालय में सूचना और मांग क्यों नहीं दी गई। जिसके बाद से इमरजेंसी विभाग के द्वारा दवाइयां की सूची बनाई गई जो उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...