पीलीभीत, जनवरी 3 -- पीलीभीत। शुक्रवार की शाम को माधोटांडा मार्ग पर हुए एक हादसे में तीन कार सवारों को एबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। उनका इलाज किया जा रहा था। इसी दौरान तमाम तीमारदार इमरजेंसी वार्ड में घुस आए। इसके बाद माइनर ओटी में भी जाने लगे तो उन्हें ड्यूटी पर तैनात गार्ड ने रोक लिया। इस पर तीमारदार गार्ड से कहासुनी और अपशब्द कहने लगे। हंगामें की सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची तो एक तीमादार को पुलिस ने धर लिया बाकी निकल गए। परिजनों के आग्रह पर उसे छोड़ दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...